अब भरत मेहता होंगे सदर महर खास पटवारी
दिनाक 07 अगस्त, 2024 को उपजिलाधिकारी IAS आशीष मिश्रा ने पिथौरागढ़ जनपद के 9 राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारियों) को दी नवीन तैनाती।
राजस्व उपनिरीक्षक भरत मेहता को मिला पत्थर खानी के साथ साथ महर खास का अतरिक्त प्रभार
राजस्व उपनिरीक्षक यशवंत थापा के द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र महरखास से अवमुक्त करते हुये पूर्व की भाँति नजूल के कार्यों का सम्पादन किया जायेगा एवं साथ ही तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रार कानूनगो तृतीय के कार्यों का सम्पादन भी किया जायेगा।
आदेश संलग्न