बता दे की विगत कुछ दिन पूर्व जाग उठा पहाड़ के सयोजक गोविंद सिंह महर उर्फ़ गोपू व उनके संघठन के द्वारा 22 करोड़ से बन रही जी० जी0 आई0 सी0 के पास पार्किंग निर्माण पर सवाल उठाये गये थे, गोपू महर का आरोप था की जिस जगह पर विभाग पार्किंग निर्माण कर रहा है वो दलदली भूमि है, जो हल्की बारिश मै हि धसने लगती हैँ, पूर्व में जी जी आई सी विद्यालय के निर्माण का मालवा और चांडाल सड़क के निर्माण का मालवा व लक्ष्मी नारायण मंदिर के निर्माण का मालवा भी बन रही पार्किंग के स्थान पर ही गिराया गया था और विभाग भरान की मिट्टी की जगह वाली भूमि पर 22 करोड़ की लागत से 218 गाड़ियों की पार्किंग बनाने जा रहा है, जो आने वाले भविष्य में एक भीषण दुर्घटना को निमंत्रण देने वाली बात सिद्ध हो रही है , गोपू महर ने कहा है की जब भी कोई निर्माण कार्य किया जाता है तो विभाग स्थल की भूगर्भी जांच अवश्य करवाता है ताकि पता चल सके की क्या निर्माणाधीन स्थल निर्माण करवाने के लिए उपयुक्त है या नही, जिसको लेके उनके द्वारा पूर्व मै bridcul के सीजीएम एवं परियोजना निदेशक से जीजीआईसी पार्किंग स्थल पर वार्ता हुई थी और परियोजना निदेशक एवं सीजीएम महोदय के द्वारा 3 घंटे के भीतर पार्किंग स्थल की भूगर्भी रिपोर्ट जनता के समझ रखने की बात कही गई थी किंतु अब विभाग को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी विभाग के द्वारा भूगर्भी सर्वेक्षण रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है जिससे जाग उठा पहाड़ के सदस्यों में रोष है, जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोकू ने कहा हैँ कि जब वार्ता स्थल में परियोजना प्रबंधक एवं सीजीएम महोदय द्वारा 3 घंटे के भीतर 5 तारीख को हमें जनता के सम्मुख रिपोर्ट सार्वजनिक करने का अश्वाशन दिया गया था तो अब क्यू मना किया जा रहा हैँ, आज 5 दिन के उपरांत भी विभाग के द्वारा भूगर्भी सर्वेक्षण रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने में आनाकानी की जा रही है, जिससे सन्देह की स्थिति पैदा हो रही है , की क्या विभाग ने भूगर्भी सर्वेक्षण करवाया है भी की नही, संयोजक जाग उठा पहाड़ ने कहा है कि जब प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ मै बड रही जाम की स्थिति को देखते हुए पार्किंग निर्माण के लिए 22 करोड़ दिये है जिसके लिए हम सभी माननीय पुष्कर धामी जी के आजीवन आभारी है, लेकिन विभाग दलदली भूमि मै पार्किंग का निर्माण करा कर सरकारी धन का दुरूपयोग तो कर ही रहा है और भविष्य मै एक बड़ी दुर्घटना को भी दावत दे रहा हैँ, अब नगरवासी भी पार्किंग स्थल पर सवाल उठाने लग गये हैं यदि विभाग द्वारा 3 दिन के भीतर भूगर्भी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया, तो नगर में व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाकर विभाग के खिलाफ कार्रवाई हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर जाग उठा पहाड़ के सदस्य हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे
बता दे की विगत कुछ दिन पूर्व जाग उठा पहाड़ के सयोजक गोविंद सिंह महर उर्फ़ गोपू व उनके संघठन के द्वारा 22 करोड़ से बन रही जी० जी0 आई0 सी0 के पास पार्किंग निर्माण पर सवाल उठाये गये थे, गोपू महर का आरोप था की जिस जगह पर विभाग पार्किंग निर्माण कर रहा है वो दलदली भूमि है, जो हल्की बारिश मै हि धसने लगती हैँ, पूर्व में जी जी आई सी विद्यालय के निर्माण का मालवा और चांडाल सड़क के निर्माण का मालवा व लक्ष्मी नारायण मंदिर के निर्माण का मालवा भी बन रही पार्किंग के स्थान पर ही गिराया गया था और विभाग भरान की मिट्टी की जगह वाली भूमि पर 22 करोड़ की लागत से 218 गाड़ियों की पार्किंग बनाने जा रहा है, जो आने वाले भविष्य में एक भीषण दुर्घटना को निमंत्रण देने वाली बात सिद्ध हो रही है , गोपू महर ने कहा है की जब भी कोई निर्माण कार्य किया जाता है तो विभाग स्थल की भूगर्भी जांच अवश्य करवाता है ताकि पता चल सके की क्या निर्माणाधीन स्थल निर्माण करवाने के लिए उपयुक्त है या नही, जिसको लेके उनके द्वारा पूर्व मै bridcul के सीजीएम एवं परियोजना निदेशक से जीजीआईसी पार्किंग स्थल पर वार्ता हुई थी और परियोजना निदेशक एवं सीजीएम महोदय के द्वारा 3 घंटे के भीतर पार्किंग स्थल की भूगर्भी रिपोर्ट जनता के समझ रखने की बात कही गई थी किंतु अब विभाग को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी विभाग के द्वारा भूगर्भी सर्वेक्षण रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है जिससे जाग उठा पहाड़ के सदस्यों में रोष है, जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोकू ने कहा हैँ कि जब वार्ता स्थल में परियोजना प्रबंधक एवं सीजीएम महोदय द्वारा 3 घंटे के भीतर 5 तारीख को हमें जनता के सम्मुख रिपोर्ट सार्वजनिक करने का अश्वाशन दिया गया था तो अब क्यू मना किया जा रहा हैँ, आज 5 दिन के उपरांत भी विभाग के द्वारा भूगर्भी सर्वेक्षण रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने में आनाकानी की जा रही है, जिससे सन्देह की स्थिति पैदा हो रही है , की क्या विभाग ने भूगर्भी सर्वेक्षण करवाया है भी की नही, संयोजक जाग उठा पहाड़ ने कहा है कि जब प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ मै बड रही जाम की स्थिति को देखते हुए पार्किंग निर्माण के लिए 22 करोड़ दिये है जिसके लिए हम सभी माननीय पुष्कर धामी जी के आजीवन आभारी है, लेकिन विभाग दलदली भूमि मै पार्किंग का निर्माण करा कर सरकारी धन का दुरूपयोग तो कर ही रहा है और भविष्य मै एक बड़ी दुर्घटना को भी दावत दे रहा हैँ, अब नगरवासी भी पार्किंग स्थल पर सवाल उठाने लग गये हैं यदि विभाग द्वारा 3 दिन के भीतर भूगर्भी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया, तो नगर में व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाकर विभाग के खिलाफ कार्रवाई हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर जाग उठा पहाड़ के सदस्य हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे