सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे मार्ग संकरा हो गया है तथा आमजन को आवागमन में असुविधा हो रही है। जिसको देखते हुए जिला अधिकारी के द्वारा विभाग को इसके सुरक्षात्मक कार्य करवाने के निर्देश दिये गए थे,

बता दे की मार्ग प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, पिथौरागढ़ के द्वारा निर्मित किया गया है, जिसके अपग्रेडेशन हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-III के अन्तर्गत कार्य स्वीकृत हुए हैं। वर्तमान में प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा उक्त मोटर मार्ग को पी०एम०जी०एस०वाई०, पिथौरागढ़ को हस्तान्तरण की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शीघ्र करवाये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता, पी०एम०जी०एस०वाई० पिथौरागढ़ को निर्देशित किया गया था पर कुछ समय उपरांत मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी द्वारा रोड का निरिक्षण भी किया गया और निरिक्षण करने के उपरांत उनके द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा उक्त कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं किया गया है, जिस कारण मार्ग के और अधिक धसने तथा मार्ग के बाधित होने की स्थिति में क्षेत्र की लगभग तीन हजार से अधिक जनसंख्या के प्रभावित होने की सम्भावना है।

जिसे जिला अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिशासी अभियान्ता व सहायक अभियन्ता , कनिष्ठ अभियन्ता, पी०एम०जी०एस०वाई० पिथौरागढ़ के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश दिए साथ ही संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र प्रारंभ करते हुए पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गये है।

जिलाअधिकारी के द्वारा सभी अधिकारी और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि अगर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी सरकारी कामों में लापरवाही बरत्ता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी,

Related Posts

जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी की सख्त कार्यवाही, जिलाधिकारी के निर्देशन मै सरकारी कार्यालयों मै मारे गये छापे, अनुपस्थित और देर से आने वाले अधिकारी कर्मचारियों के रोके वेतन।

जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने जब से पिथौरागढ़ के जिला अधिकारी का पद भार ग्रहण किया है तभी से उनके द्वारा अधिकारियो और कर्मचारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा…

Continue reading
जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी की लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही।

ब्रेकिंग—सरकारी कार्य मै लापरवाही को लेके जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी की लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही। सरकारी काम मै लापरवाही को लेके जिला अधिकारी के तेवर अब कुछ सख्त नजर आ…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *