लगातार जनपद मै पिछले चार दिनों से बारिश हो रही हैँ, बारिश की वजह से आम जिंदगी काफी अस्त व्यस्त हो चुकी हैँ, रोड बंद होने से बाजर मै फल सब्जियों के दाम भी लगातार बड़ रहे हैँ, टमाटर और प्याज के दाम तो आसमान छूते नजर आ रहे हैँ, जगह जगह पर रोड ब्लॉक हो रखी है, प्रशासन की टीम लगातार रोडो को खोलने मै लगी हुई हैँ, वही आपदा अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया की जनपद मै भारी वर्षा से 21 ग्रामीण सडके और 4 बॉडर रोड बंद है, सभी 21 ग्रामीण सड़के कल सांय तक खोल ली जाएंगी , और सभी 4 बॉर्डर रोड भी कल तक खोल दी जाएगी, वही आपदा अधिकारी व मौसम विभाग की माने तो कल 9/07/2024 से जनपद मै मौसम सही होने की संभावना जताई जा रही हैँ, कल से पहाड़ो मै बारिश भी काफी कम बताई जा रही हैँ, कल से मौसम भी बारिश कम होनी की वजह से धीरे धीरे सही हो जायेगा।
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…