जनपद में 24 घंटो में 73 एमएम भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी रीना जोशी ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी श्रीमती जोशी ने निरीक्षण के दौरान जनपद में स्थित नदियों का जल स्तर की जानकारी ली तथा जिन नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है उन स्थानों पर सम्बन्धित अधिकारीयों को नदी के आस पास रिहायसी स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा घाट के पास बोल्डर गिरने के कारण सड़क के बंद होने के कारण फंसे यात्रियों को निकलने हेतु दो बसों के माध्यम से यात्रियों को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा जल्द रोड को खुलवा कर सुचारू रूप से आवागमन को शुरू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा घाट के पास सड़क बंद होने पर कनिष्ठ अभियंता की लापरवाही बरतने पर तत्काल कार्यवाई के आदेश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल को घाट रोड का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द रोड खुलवाकर यात्रियों को सुरक्षित पिथोरागढ़ पहुंचाया जाए के निर्देश भी दिए।
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…