बाहरी लोगो के सत्यापन को लेके भी फिर से मांग उठने लग गयी हैँ , पिथौरागढ़ के स्थानी लोग गोविंद सिंह महर उत्तराखंड आंदोलनकारी व पूर्व बीजेपी जिला महामंत्री के नेतृत्व मै जिला अधिकारी कार्यालय पहुचे, उन्होंने जिला अधिकारी से अनुरोध किया की लगातार प्रदेश के बाहर से हजारो की संख्या मै लोग पिथौरागढ़ मै व्यापार करने आ रहे है और यही की वोटर लिस्ट मै अपना नाम भी लिखा दे रहे है जिससे वो लोग दो दो जगहो के वोटर बन रहे हैँ , कई दफा तो उनके पास दो दो आधार कार्ड भी देखे जा चुके हैँ, गोविंद महर के द्वारा सत्यापन पर भी सवाल उठाते हुए कहा गया की सत्यापन हवा मै नही होना चाइये बल्कि जहा के वो लोग मूल निवासी है वहा के संबंधित थाने से भी
उनका चरित्र सत्यापित किया जाना चाइये ताकि कोई भी गलत दस्तावेजों के सहारे सत्यापन ना करवा सके
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…