दीपावली आने ही वाली हैँ, पिथौरागढ़ का हृदय कहे जाने वाले गांधी चौक बाजार मै दीपावली के दिनों लोग दूर दूर से घूमने व खरीददारी करने आते हैँ, दीपावली पर्व के चलते हर साल गांधी चौक मार्केट मै काफी भीड़ भाड़ देखने को मिलती हैँ, लेकिन कुछ समय से कुछ फड़ खोखा व्यापारियों के द्वारा अवैध रूप से अपने फड़ खोखा रोड पर बड़ा दिये गये है, जिससे राहगीरों को रोड मै चलने तक मै काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैँ, जब रोड मै ग्राहक के लिए चलने तक जगह नही होगी तो वो खरीदारी करने बाजार आये भी भला क्यू।
व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत ने इसका मामले का संज्ञान लेते हुए कल देर शाम सभी अवैध रूप से गांधी चौक मै फाड़ खोखा व्यापारियों का सीमांकन किया गया, जिन लोगो के द्वारा पुरी रोड मै छज्जा बड़ा दिया गया था उनका छज्जा पीछे करवाया गया, एक व्यापारी तो ऐसे भी थे जिनके द्वारा अपना फाड़ अवैध रूप से इतना बड़ा दिया गया था की पब्लिक नल मै पानी भरने या पीने के लिए लोगो के खड़े होने तक के लिए जगह नही छोड़ी गयी थी, अध्यक्ष तपन रावत ने उनकी भी दुकान का सीमांकन कर लोगो के पानी भरने व पीने के लिए पर्याप्त जगह बनाई गयी,
स्थानी लोगो और व्यापारियों के द्वारा अध्यक्ष तपन रावत की इस पहल की काफी सराहना की जा रही है, और भविष्य मै समय समय पर इस प्रकार के अभियान लगातार चलाये जाने की अपील की गयी है।
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…