विधायक बिशन सिंह चूफ़ाल ने की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात।
नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी।
डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चूफ़ाल ने उत्तराखंड के तिब्बत बॉर्डर के साथ-साथ नेपाल बॉर्डर के गांवो को भी उनसे वाइब्रेंट विलेज में सम्मिलित करने का आग्रह किया।
साथ ही पहाड़ों में विषम भौगोलिक परिस्थिति होने के कारण उत्तराखंड सरकार को गांवो में अतिरिक्त A.N.M सेंटर खोलने के लिए वित्तीय स्वीकृति देने का आग्रह किया। जिसे पहाड़ की गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु को इसका लाभ मिलेगा।