शराब की दुकान से 30 पेटी शराब चोरी के मामले का पिथौरागढ़ पुलिस ने किया खुलासा

शराब की दुकान से 30 पेटी शराब चोरी के मामले का पिथौरागढ़ पुलिस ने किया खुलासा

पिथौरागढ़ पुलिस व एस0ओ0जी0 की टीमों ने चार लोगों को गिरफ्तार कर, चोरी का सामान किया बरामद

पिथौरागढ़ पुलिस व एस0ओ0जी0 की टीम ने विगत कुछ दिन पूर्व में हुए चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के सारे सामान की रिकवरी भी कर ली है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने बताया कि विगत 12 अगस्त 2024 को वड्डा में एक शराब की दुकान में हुई चोरी की घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी थी। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते हमें संदिग्धों की पहचान करने में सफलता मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

*घटना का विवरण-* दिनांक 12.08.2024 को मध्य रात्रि में चौकी बड्डा क्षेत्र मे स्थित शराब की दुकान (अंग्रेजी शराब) का गोदाम जो शराब भट्टी से 100 मी० आगे दीवान सिह सौन की दुकान के प्रथम तल में स्थित दो गोदामों के सटर के वाले तोडकर शराब की पेटियाँ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई ।

*विधिक कार्यवाही-* सूचना पर थाना जाजरदेवल में धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । सी0ओ0 श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस की 03 टीमें गठित की गयी तथा दूसरी तरफ एस0ओ0जी0 प्रभारी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 की टीम ने भी पूछताछ शुरू कर ली । दिनांक 13.08.2024 को पुलिस टीमों द्वारा वड्डा क्षेत्र, गुरना, कन्त गांव, गोगना क्रेशर, सल्ला चिंगरी, सेल आदि क्षेत्रों में सघन चैकिंग व कॉम्बिंग की गयी । दिनांक 14 व 15 अगस्त को भी उपरोक्त क्षेत्रों व आस पास लगे क्षेत्रों में सघन चैकिंग/ काम्बिंग की गयी । दिनांक 15 अगस्त को 4 अभियुक्तगणों को मुखबिर की सूचना पर गोगना स्टोन क्रेसर के पास से 8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि चोरी का सामान निराड़ा में दुकान में रखा हुआ है । अभियुक्तगणों की निशानदेही में शेष 22 पेटी अवैध शराब निराड़ा से बरामद की गयी । पुलिस टीमों द्वारा सी0सी0टी0वी0 फुटेज खंगाले गये तथा कड़ी मेहनत से उक्त चोरी का पर्दाफास किया । *बरामद शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपए है* एसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम को पांच हजार रूपए नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-महेन्द्र सिंह सौन उर्फ बबलू पुत्र होशियार सिंह निवासी कौल सल्ला थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र 27 वर्ष ।
2-शंकर सिंह बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सेल पिथौरागढ़ उम्र 31 वर्ष ।
3-विनोद सिंह मेहता पुत्र भूपाल सिंह मेहता निवासी ग्राम कन्त गांव थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र 32 वर्ष ।
4-किशोर सिंह मेहता पुत्र भूपाल संह मेहता निवासी ग्राम कन्त गांव थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र 28 वर्ष ।

*अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास-* अभियुक्त महेन्द्र सिंह सौन उर्फ बबलू पूर्व में शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया है ।

Related Posts

आईएएस आशीष कुमार मिश्रा का बदला कैडर, अब इस राज्य मैं देंगे अपनी सेवाये

उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने DOPT से दरख्वास्त कर अपना कैडर बदलवा लिया है। DOPT द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार आशीष मिश्रा का तबादला…

Continue reading
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
  • pahadpahad
  • November 26, 2024

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *