पिछले दिनों समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टलो मै खबर छपी थी की थल मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद होने से मुनस्यारी ब्लॉक मै रसोई गैस, पेट्रोल और खाद्यान संकट पैदा हो चुका है, जिसको लेके मुनस्यारी के स्थानी लोगो और जनपद वासियो मै भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी थी, जिसका सयुक्त मजिस्ट्रेट आई०ए०एस आशीष मिश्रा ने खंडन किया है और इस प्रकार की भ्रामक सूचनाओ को सीरे से नकार दिया है, उनके द्वारा बताया गया की मुनस्यारी मै गैस सिलेंडर की आपूर्ति सुचारु रूप से चल रही है, उनके द्वारा बताया गया की अभी 300 के लगभग सिलेंडर स्टॉक मै है और आज ही एक गाडी 230 के करीब सिलेंडर मुनस्यारी पहुंचा के आयी हैँ, और एक गाडी सिलेंडर की मुनस्यारी पहुंचने ही वाली है , जहा तक बात करे पेट्रोल और डीज़ल की तो मुनस्यारी मै जो मेन पेट्रोल पम्प है वहा हमारे यहा 2100 लीटर के करीब पेट्रोल का स्टॉक है और डीज़ल 6300 लीटर का स्टॉक हैँ, स्थानी लोगो को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही है, जिला प्रशासन सभी चीजों पर अपनी नजर बनाये हुए हैँ, थल और मुनस्यारी मै लगातार बारिश की वजह से मलवा आने से रोड बंद हो गयी थी बड़ी गाड़िया जैसे पेट्रोल डीज़ल की गाड़ियों के पास होने मै थोड़ी परेशानिया हो रही थी , जिससे बड़ी गाड़िया पास नही हो पा रही की, लेकिन छोटी गाड़ियों के लिए रोड पहले ही खुल चुकी थी, GRIP वालो से बात हो चुकी है आज शाम तक बड़ी गाड़ियों के लिए भी रोड खोल दी जाएगी,
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…