ब्रेकिंग।
धारचूला के लिपुलेख सड़क पर दोबाट के समीप भारी भूस्खलन हो गया है।
पहाड़ी दरकने से रोडो मै बड़े बड़े बोल्डर आ गये है
जिससे रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया है, लोगो और गाड़ियों के लिए आवागमन यातायात प्रभावित हुआ है।
बता दे की भारी भूस्खलन से कोई जान माल का नुकसान नही हुआ है।
परंतु बता दे की सड़क खोलने में काफी समय लग सकता है
सूचना के अनुसार अचानक पहाड़ी दरक गयी कोई वाहन या लोगों का उस वक्त आवागमन नहीं था इसलिए
कोई जनहानि नहीं हुई है। परन्तु सडक खुलने में समय लगेगा।
जिला अधिकारी रीना जोशी ने सभी जनपद वासियो से भारी बारिश के अलर्ट के चलते अगर बहुत हि जरूरी नही है तो यात्रा करने से परहेज करने का निवेदन किया है
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…