भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष तल्ला जोहार ,अजय दशौनी क्षेत्री जनता की समस्या को लेके पहुचे जिला अधिकारी रीना जोशी के पास, दशौनी ने जिला अधिकारी को बताया की धारचूला विधानसभा के तत्ला जोहार क्षेत्र में विगत दिनों भारी वर्षा के कारण आम जन का जीवन प्रभावित हो रहा है , तल्ला जोहार का पूरा क्षेत्र रामगंगा, भुजगह नदी से लगे होने के कारण यहाँ नदी के किनारे स्थित खेतों व नदी से लगी बस्तियों को काफी खतरा है, व नाचनी में पौराणिक शिव मंदिर जो क्षेत्र के अनेको शिव भक्तों के आस्था का प्रतीक है , रामगंगा के तेज बहाव के कारण मंदिर को काफी खतरा हो चुका है दसोनी ने कहा की तल्ला जोहार सीमांत क्षेत्र होने के कारण औरों की अपेक्षा यहाँ की समस्याएँ अत्यधिक संवेदनशील है। यहाँ की सड़कें जिससे लोग हमेशा आवाजाही करते हैं जैसे, नाती से मल्ला भैस्कोर रामा बजेल, कोटा पन्द्रपाला धामीगाँव, समकोट, होकर, तल्ला भैस्कोर, माणी धामी गूटी, काफी समय से बन्द हैं। जिनकी सुद लेने वाला कोई नही।
अजय ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई की जल्द से जल्द उनके क्षेत्र की समस्याओ का समाधान किया जाए