
उत्तरकाशी मैं हुआ दुर्घटनाग्रस्त,
मिली जानकारी के अनुसार पायलट सहित सात लोग थे सवार
आ रही जानकारी के अनुसार कुछ लोगो की हताहत होने किए जानकारी मिल रही हैं
हेलीकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्र धारा से भरी थी उड़ान
डीएम उत्तरकाशी मौके के लिए रवाना
देहरादून से हर्सिल हेलीपैड के लिए निकाला था यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर।।
गंगानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना बताई जा रही है।
उक्त स्थान हेतु पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT , टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDOभटवाड़ी, राजस्व टीम की गई रवाना।
सुबह 9 बजे की बताई जा रही घटना, प्राइवेट कम्पनी का बताया जा रहा है चौपर।