ब्रेकिंग—सरकारी कार्य मै लापरवाही को लेके जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी की लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही।
सरकारी काम मै लापरवाही को लेके जिला अधिकारी के तेवर अब कुछ सख्त नजर आ रहे हैँ, लगातार उनके द्वारा सभी कर्मचारियों को अपना काम पुरी निष्ठा और ईमानदारी से किये जाने के निर्देश किये जा रहे हैँ, इसी क्रम में जिला अधिकारी द्वारा एक और राजस्व उप निरीक्षक मुनस्यारी को नोटिश भेजा गया है , वो पिछले 09 सितंबर 2024 से मानसून काल के दौरान बिना सक्षम अधिकारी के अवकाश स्वीकृत कराये बिना अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित चल रहे थे जबकि मानसून काल में अपरिहार्य कारणों के अतिरिक्त अवकाश देय नही होता है उसके बावजूद भी अवकाश स्वीकृत कराये बिना अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित चल रहे थे, जिसके चलते जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने उपजिलाधिकारी, धारचूला को जांच अधिकारी नामित कर जांच करने के आदेश दिये है, व राजस्व उप निरीक्षक को 15 दिन के अन्दर अपने बचाव के पक्ष में लिखित स्पष्टीकरण जांच अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है । और जिला अधिकारी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देशित किया है की सरकारी कार्य मै किसी भी किस्म की लापरवाही बिकुल भी बर्दास्त नही की जाएगी।
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…