जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने श्रीमती प्रेमा विष्ट, राजस्व उप निरीक्षक तहसील देवलथल को बिना किसी पूर्व सूचना एवं सौंपे गये कार्य से अनुपस्थित होने पर किया निलम्बित और उपजिलाधिकारी, गंगोलीहाट को विभागीय कार्यवाही हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया गया,
बता दे की लोक सभा चुनाव 2024 मै श्रीमती प्रेमा विष्ट, राजस्व उप निरीक्षक तहसील देवलथल की ड्यूटी दिनांक 17 अप्रैल 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक एल०एस०एम० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में पोलिंग पाटियों को सामग्री वितरण एवं सामग्री प्राप्ति हेतु लगायी गयी थी, किन्तु श्रीमती प्रेमा बिष्ट उक्त दिवसों मे बिना किसी सूचना के उक्त सौंपे गये कार्य से अनुपस्थित रही, श्रीमती प्रेमा विष्ट को दूरभाष पर निर्वाचन कार्य मे उपस्थित आने के निर्देश देने के पश्चात भी वह निर्वाचन कार्य मे उपस्थित नहीं हुई।
इसके अलावा राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र बुंगाछीना, ग्राम पथरौली जो पड़ताल एवं फसल गेहूँ के क्राप कटिंग प्रयोग हेतु चयनित था, क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक श्रीमती प्रेमा विष्ट द्वारा रवी पड़ताल कार्य समय पर सम्पादित नही किया गया, समय से कार्य न किये जाने से उक्त ग्राम में गेहूँ की फसल में क्राप कटिंग प्रयोग सम्पादित नही किया जा सका, श्रीमती प्रेमा विष्ट के अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में तहसीलदार देवलथल द्वारा उनसे अनुपस्थित रहने का कारण स्पष्ट किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमती प्रेमा बिष्ट द्वारा सन्तोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया है, लगातार निर्देशों के उपरान्त भी श्रीमती प्रेमा विष्ट 17 अप्रैल 2024 से अपने कार्यक्षेत्र से बिना किसी सक्षम स्तर की अनुमति अथवा अवकाश स्वीकृत के अनुपस्थित रही।
जिसे जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने गंभीरता से लेते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है एवं
निलम्बन अवधि में तहसील कार्यालय डीडीहाट में सम्बद्ध किया गया साथ ही बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित ना रहने के निर्देश दिए है।
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…