कल हुए बम्पर तबादले के बीच शासन से एक और खबर सामने आई है !!
शासन ने 3 सचिव स्तर के आदेशों में बदलाव किया है, जानकार बताते हैं कि कल जारी हुई सूची में कुछ त्रुटियां थी !!
त्रुटियां सही करने के उपरांत-
प्रमुख सचिव एल. फेनयी से हटाए गए विभाग वापस किए गए हैं, उनके पास अब पुनः सभी 5 विभाग रहेंगे- प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, प्रमुख सचिव आबकारी, अध्यक्ष परिवहन निगम, अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम विभाग रहेंगे।
सचिव रंजीत सिन्हा को कल दिए गए दो विभाग सचिव अल्पसंख्यक कल्याण व अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम वापस ले लिए गए हैं उन्हें अब उच्च शिक्षा दिया गया है।
वंही सचिव रविनाथ रमन को कल दिए गए उच्च विभाग को उनसे वापस ले लिया गया है।
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…