ब्रेकिंग
आदि कैलाश यात्रा के लिए हुई बैठक 2 सितंबर 2024 से पुनः आदि कैलाश यात्रा की संभावना
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लोग उप जिलाअधिकारी धारचूला से मिलने पहुंचे, और उप जिलाधिकारी के आगे आदि कैलाश यात्रा बंद होने से स्थानी लोगो के सामने आ रही परेशानियों को रखा, व्यापार संघ भूपेंद्र थापा ने कहा कि पिछले कई समय से बारिश और मौसम खराब होने के कारण आदि कैलाश यात्रा बंद कर दी गयी थी जिससे वहां सभी होमस्टे बंद पड़े हैं, यात्रा बंद होने से धरचूला मै भी पर्यटको का आना बंद हो गया है जिससे स्थानी व्यापारियों के सामने रोजी रोटी तक का संकट गहरा गया है, अब मौसम भी अब ठीक हो चुका है। यात्रा को पूर्व के दिशा निर्देश के अनुसार शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं है।
बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा विधायक प्रतिनिधि रूप सिंह गरबायल इत्यादि लोग मौजूद रहे , उप जिलाधिकारी ने विचार विमर्श करने के बाद कहा कि जिला अधिकारी से वार्ता कर आदि कैलाश यात्रा 2 सितंबर से सुरु करने की कोशिश की जाएगी, और अभी सिर्फ 150 व्यक्ति को ही एक दिन में पास जारी किया जाएगा । और मौसम खराब होने पर यात्रा को कुछ दिनों के लिए रोक भी सकते हैं। मौसम अगर बीच-बीच में खराब होगा तो यात्रा ऑपरेटर यात्रा को रोकेंगे उसके बाद मौसम ठीक होने पर यात्रा फिर सुचारू की जाएगी और अब पास धीरे-धीरे बढ़ाये जाएंगे।
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…