पिथौरागढ़ जनपद में पंचायत के परिसीमन के लिए 30 जुलाई से 7 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे गए थे। जिस पर 8 विकास खंडो से 26 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे जिनको लेके आज जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी और इन 26 प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या ने बताया कि धारचूला से 04,.मूनाकोट बरीनाग से 01 मुनस्यारी से 05 कनालीछीना से 03 डीडीहाट से 03 पिथौरागढ (विण)03 प्रस्ताव परिसीमन के लिए प्राप्त हुए हैं। 13 अगस्त को पंचायत परिसीमन का प्रकाशन किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या ने ये बताया की 14 अगस्त से 16 अगस्त तक सभी 26 प्राप्त परिसीमन प्रस्तावो पर आपत्तियां ली जा रही है अगर किसी को भी इन 26 प्रस्तावो मै कोई आपत्तियां दर्ज करनी है तो वो जिला अधिकारी कार्यालय या मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय व जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय और खंड विकास अधिकारी कार्यालय में अपनी आपत्तियाँ दर्ज करवा सकता है ।