खाई मै गिरी स्कार्पियो कार चार लोग घायल
सूचना के अनुसार धारचूला से पिथौरागढ़ को आ रही है एक स्कॉर्पियो कार पलेटा मै अनियंत्रित होने से खाई में जा गिरी। वाहन मै चार लोग सवार थे जो गाडी खाई मै जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये, आसपास के ग्रामीण ने इसकी सूचना तुरंत नजदीकी जाजरदेवल पुलिस को दी और तुरंत पुलिस के द्वारा मोके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ मिल कर घायलो का रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और तत्काल घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहा समय से घायलो को हॉस्पिटल पहुंचने से प्रारम्भिक उपचार मिल गया और अभी सभी चारो घायलो की हालात सामान्य बतायी जा रही है, अभी तक एक्सिडेंट का कोई ठोस कारण नही पता चल पाया हैँ। स्थानी लोगो का कहना है की जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उस स्थान पर पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है।