उत्तराखंड प्रदेश के पौड़ी जिलाधिकारी दृढ इच्छाशक्ति से लबरेज आईएएस डॉक्टर आशीष चौहान है, वो आए दिन सुर्खियों में रहते है और ये सुर्खिया कुछ और नहीं बल्कि जन सरोकारों से जुड़ी सुर्खिया होती है जब उत्तरकाशी के जिलाधिकारी थे तो ग्रंतांगली जैसा ट्रेक खोज निकाला जिस पर आज देश विदेश के पर्यटक चलकदमी करते है जब पिथौरागढ़ के डीएम थे तो बेडू का अचार मुरब्बा में मातृ शक्ति को जागरूक कर स्वावलंबी बनाने की ठान ली गूंजी जैसे दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थान को विकसित करने की ठान ली और ओम पर्वत और आदि कैलाश कों विश्व पर्यटन मानचित्र मै जगह दिलाने के उदेश्य से वहा शिवोत्सव और माउंटेनिग साइकिलिंग जैसे प्रयास किये जिसकी हि वजह से आज गुंजी आदि कैलाश विश्व के पर्यटक मानचित्र मै अपनी एक अलग जगह बना चुके हैँ, पिछले 3 माह मै 20000 हजार से ज्यादा पर्यटक आदि कैलास और ओम पर्वत के दर्शन को पहुचे है और स्थानी लोगो के लिए भी रोजगार के नये संसाधन विकसित किये हैँ, देश के प्रधान मंत्री से ले के सूबे के मुख्यमंत्री तक गुंजी पहुंच कर यहा की नैसर्गिक सुंदरता की जमकर तारीफ कर चुके हैँ, और अब पौड़ी के जिलाधिकारी है तो आए दिन कुछ न कुछ नया करने की सोच लिए और इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान द्वारा आज जनपद पौड़ी में स्थित ऐतिहासिक स्थल देवलगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा देवलगढ़ को देवलगढ़ केव्स (गुफाएं) के नाम से विकसित करने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पंवार वंश की कुलदेवी राजराजेश्वरी देवी और मां दुर्गा के प्राचीन मंदिर , पंवार वंश के राजाओं के निवास तथा देवलगढ़ की ऐतिहासिक गुफाओं का भी अवलोकन किया।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गुफा में स्वयं उतरकर उसका अवलोकन भी किया।
अवलोकन के दौरान उन्होंने कहा कि देवलगढ़ को देवालगढ़ केव्स के नाम से विकसित किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग और अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
कुल मिला कर काम काम और काम का नाम है डॉक्टर आशीष चौहान जो वातानुकूलित कक्ष को छोड़ प्राकृतिक आवोहवा के बीच रहना और कार्य करना पसंद करते हैं।
स्वास्थ विभाग मै हुए बम्पर तबादले, कई सी0एम्0ओ0 बदले गये
देहरादून, लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड शासन ने 21 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए है।। सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार के आदेश जारी कर बताया…