भाजयुमो तल्ला जोहार के अध्यक्ष अजय दशौनी से मिली जानकारी के अनुसार मल्ला भैंसकोट के ग्राम पंचायत बासनी बजेली को जोड़ने वाला पैदल पुल टूट चुका है और बहुत समय बीतने ने बावजूद भी आज तक नहीं बन पाया है , विगत वर्षों आई आपदा में मल्ला भैंसकोट मैं 12 पुलिया बह गयी थी जिनमें से अभी तक एक पुलिया का निर्माण भी नहीं हो पाया , भाजयुमो तल्ला जोहार के अध्यक्ष अजय दशौनी ने बताया की आपदा से स्टीमेट बनाकर दो बार जिला प्रशासन को भेजा गया लेकिन पुलिया अभी तक स्वीकृत नहीं हो पाई , ये पुलिया आम पुलिया है यही से गाव के बच्चे जान हथेली में लेकर स्कूल के लिऐ जाते हैं ,अभी कुछ दिन पहले हि तेज बारिश से नदी उफान मै थी और एक छोटी बच्ची पैदल नदी पार करने की कोशिश मै बह गयी, जिसको ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल बचा लिया गया ।
भाजयुमो तल्ला जोहार के अध्यक्ष अजय दशौनी ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है की जल्द से जल्द इस पुलिया का निर्माण किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना को घटने से रोका जा सके।
सरकारी कामों में लापरवाही पर जिलाअधिकारी की बड़ी कार्यवाही, रोके कई अधिकारियों व कर्मचारीयों के वेतन!
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 02 नवम्बर, 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि एंचोली-बढ़ावे मोटर मार्ग में स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज, शिलिंग के समीप दैवीय आपदा के कारण…