अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ0 शिवकुमार बरनवाल ने बताया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान मानसूनकाल में कतिपय व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया/WhatsApp के माध्यम से आपदा से क्षति के सम्बन्ध में भ्रामक / गलत सूचना प्रसारित की जा रही है, जिससे आम जनमानस के साथ-साथ प्रशासन को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आम जनमानस से अपील है कि मानसूनकाल में आपदा से सम्बन्धित भ्रामक / गलत सूचना को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें तथा आपदा से सम्बन्धित तथ्यपरक सूचनाओं को जिला आपदा नियंत्रण कक्ष व सम्बन्धित तहसील आपदा नियंत्रण कक्षों को सूचित करने का कष्ट करें। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि भ्रामक / गलत सूचना प्रसारित करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं की अधीन कार्यवाही की जायेगी।